UP Board Exams 2023, Board Exams 2023, UP Board Exam 2023, UP Board 10th 12th Date Sheet 2023, UP Board Fake Date Sheet, UP Board Exam 2023, CBSE Board Exam 2023, Board Sample Paper, Board Exam Pattern, Board Exam Tips, Board Exam Mistakes, CBSE Fake Date Sheet, UP Board 10th 12th Date Sheet 2023, CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2023

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से अपनी डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी फेक डेटशीट या फेक वेबसाइट पर यकीन न करें।

यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी अपने शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान कई स्टूडेंट्स नर्वस होकर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनका रिजल्ट बिगड़ने की आशंका रहती हैं।
बोर्ड परीक्षा से पहले कुछ गलती न करें तो अपने रिजल्ट को बेहतर बना सकते है. जानिए बोर्ड परीक्षा 2023 से पहले किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है

UP Board Exams 2023: Do you do these mistakes before board exams? mistake correction make your result better

स्टडी शेड्यूल नहीं बनाना
बोर्ड परीक्षा की तैयारी से एक-दो महीने पहले पढ़ाई का नियमित शेड्यूल बनाना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर तैयारी अधूरी रह जाएगी और लास्ट मोमेंट पर उसे कवर करना मुश्किल हो जाएगा.

पढ़ाई करते समय ब्रेक न लेना
कुछ स्टूडेंट्स कई घंटों तक लगातार पढ़ाई करते रहते हैं. वह बीच में ब्रेक नहीं लेते हैं. यह बहुत गलत है. हर 2-3 घंटे में 15-20 मिनट का ब्रेक लेने से थकान दूर हो जाती है और मूड फ्रेश हो जाता है

सैंपल पेपर पर ध्यान न देना
सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड व अन्य राज्य बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले सैंपल पेपर जारी करते हैं, इनसे प्रैक्टिस करके बोर्ड परीक्षा पैटर्न को समझने में आसानी होती है.

आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस न करना
बोर्ड परीक्षा में हर तरह के सवाल आते हैं. इसलिए तैयारी के दौरान आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करना जरूरी है. इससे टाइम मैनेजमेंट करना आ जाएगा और हैंडराइटिंग भी बेहतर हो जाएगी.

The post UP Board Exams 2023: बोर्ड परीक्षा से पहले क्या आप करते हैं ये गलतियां? तो तुरंत अपनी गलती को सुधार अपने रिजल्ट को बनाये बेहतर first appeared on UP One India.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!