Gorakhpur University Uproar Case - गोरखपुर विश्वविद्यालय बवाल मामला : कुलपति और कुलसचिव पर हमला करने के 10 आरोपी छात्रों को DDU ने भेजा नोटिस, होंगे निष्कासित

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में फीस वृद्धि और चार छात्रों के निलंबन एवं प्रतिबंध को वापस लेने की मांग को लेकर 21 जुलाई को एबीवीपी कार्यकर्ता के द्वारा कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस की घेराबंदी में जा रहे कुलपति को रोकने पर पुलिस से झड़प हो गई थी, मुख्य नियंता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने 22 नामजद पर केस दर्ज किया है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में उपद्रव, कुलपति व कुलसचिव पर हमला करने के दस आरोपी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासन का नोटिस भेजा है। उनसे एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब मांगा है। तय समय में पक्ष नहीं रखने पर उनका निष्कासन कर दिया जाएगा।

Gorakhpur University Uproar Case- DDU sent notice to 10 students accused of attacking Vice Chancellor and Registrar, will be expelled

Gorakhpur University Uproar Case

इसमें आठ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से दो अन्य की पहचान की। पुलिस ने इन सभी को निष्कासन की नोटिस उनके घर, विभाग और मोबाइल फोन पर भेज कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

इन छात्रों को भेजा गया है नोटिस
गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र की पहचान सूरज कुमार चंचल, चंद्रपाल सिंह यादव, अर्पित कसौधन, प्रिंस तिवारी, संजीव त्रिपाठी, शक्ति सिंह, प्रतीक रंजन सिंह और पीयूष कुमार के रूप में की गई है। इनके अलावा विपिन जायसवाल और सौरभ कुमार गौड़ विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेज के छात्र हैं।

Gorakhpur University Uproar Case

नोटिस के मुताबिक, जवाब देने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित कमेटी आरोपों और जवाब का परीक्षण करेगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!