सिसवा बाजार-महाराजगंज| Siswa Breaking :- सिसवा पुलिस ने भारी मात्रा में दवाओं कई खेप को पकड़ा है, यह दवाएं कैसी हैं इसकी जांच चल रही है, मौके पर एसडीएम व सीओ भी मौजूद है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस चौकी से 100 कदम दूर एक ट्रांसपोर्ट से आज सुबह पिकअप पर कुछ दवाएं लोड हो रही थी कई पुलिस को देखते ही पिकअप भागने लगी, पुलिस ने काफी दूर तक पिकअप का पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले आयी, पिकअप में दवाएं भरी हुई थी|
Siswa Breaking : सिसवा में पुलिस ने पकड़ी दवाओं की खेप, SDM व CO भी पहुँचे, चल रही छापेमारी
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम निचलौल व सीओ निचलौल भी पहुंच गये|
समाचार लिखे जाने तक दोनों अधिकारियों की देखरेख में ट्रांसपोर्ट में छापेमारी चल रही थी, यह दवा कैसी हैं अभी स्पष्ट नहीं हो सका है
The post Siswa Breaking : सिसवा में पुलिस ने पकड़ी दवाओं की खेप, SDM व CO भी पहुँचे, चल रही छापेमारी first appeared on UP ONE INDIA – Khabar Wahi Jo Pasnd Aaye.