इस्लामाबाद। पाकिस्तान Pakistan अभी अपनी आर्थिक स्थिती पर रो रहा है और उसके हालात यह है की उसके पास खर्च करने को नकद पैसा नहीं है। बात महंगाई की करले तो आटे और दाल के भाव भी आसामान पर है। ऐसे में पाकिस्तान चारों तरफ मदद भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे में खबरें आई है की एक बार फिर से सऊदी अरब ने पाकिस्तान की झोली भर दी है।
Saudi Arabia Help For Pakistan: Saudi Arabia came forward to help Pakistan struggling with economic crisis, gave billions of dollars to run the expenses!
रिपोटर्स के अनुसार सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक बार फिर से अतिरिक्त दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी दे दी है। जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से बेहद जरूरी राहत पैकेज मिलने में मदद मिलेगी।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो सऊदी अरब Saudi Arabia जल्द ही इस संबंध में सार्वजनिक घोषणा करने वाला है और उसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। खबरे तो यह भी है की यह घोषणा संभवत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आगामी सऊदी अरब यात्रा के दौरान होगी और ये यात्रा जल्द ही होने वाली है।