Sarkari Naukri 2023: Delhi High Court में निकली इन पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन, ऐसे होगा आवेदन

Delhi High Court Recruitment 2023– सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया हैं, देश के कई उच्च न्यायालयों में नौकरियां निकलीं हैं, जहां आवेदन किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं उच्च न्यायालयों में कितनें पदों पर भर्ती निकली हैं और कहां के उच्च न्यायालय में भर्ती निकली हैं।

बताते चले कि दिल्ली उच्च न्यायालय की भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 127 पद भरे जाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा। इसमें टाइपिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण भी शामिल होगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्यक्तिगत सहायक पदों और वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय की रिक्त पदों के भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 31 मार्च 2023 तक का मौका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!