MLA और CMO ने किया CHC का निरीक्षण

रुड़की। MLA वीरेंद्र जाती और CMO डॉ. मनीष दत्त ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया। CMO ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और ANM की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डॉ. तारिक, फार्मासिस्ट पंकज रावत, कमलेश और एएनएम सरिता की हाल में तैनाती की गई। बताया कि धीरे-धीरे मरीजों को सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर और स्टाफ बढ़ाया जाएगा।

अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं और डॉक्टरों की उपलब्धता अवश्य होः CMO

उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन को ध्वस्त कर नए भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।विधायक वीरेंद्र जाती और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!