March Rules Changed: LPG गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक आज से बदल गए हैं ये जरूरी नियम

आज यानी मार्च महीने की शुरुआत से कई नियम बदल गए हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका लोगों के ऊपर पड़ा है। इसके अलावा बैंक लोन की दरों में भी वृद्धि की जा सकती है। वहीं भारतीय रेलवे ने आज से कई ट्रेनों के टाइम में बदलाव किए हैं। आपको आज से बदले गए इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है। इन बदलावों का आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा।

गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी
घरेलू गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गया है।

मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
अगर आप मार्च महीने में बैंकिंग से जुड़े किसी जरूरी काम को करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि मार्च महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।

बैंक लोन हो सकते है महंगे
बैंक लोन की दरों में वृद्धि की जा सकती है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट की दरों में वृद्धि की है। ऐसे में बैंक अपने एमसीएलआर (डब्स्त्) में भी वृद्धि कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में बैंक पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि कई तरह के लोन में वृद्धि कर सकते हैं।

ट्रेनों के टाइम में किया गया बदलाव
भारतीय रेलवे ने आज से 5 हजार मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए हैं। अगर आप नियमित ट्रेन में सफर करते हैं। ऐसे में आपको एक बार ट्रेन के टाइम टेबल को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!