सिसवा बाजार-महराजगंज। एक तरफ सरकार सड़कों की जाल बिछाने में लगी हैं, सड़कों को चकाचक कर गाडियों की रफतार तेज कर रही है वहीं सिसवा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क चिउटहां-सिन्दुरिया मार्ग पूरी तरह टूट चुकी है, हजारों की संख्या में इस मार्ग से आने जाने वाले लोग परेशान है, लेकिन जनप्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी इस सड़क पर किसी का ध्यान नही है ऐसे में यह सड़क एक बड़ी समस्या बन चुका है।
सिसवा से जिला मुख्यालय जाने के लिए हेवती, चिउंटहा से सिन्दुरिया मार्ग होकर जाना पड़ता है, सिसवा से सिन्दुरिया की दूरी लगभग 14 किमी है, 14 किमी की यह मुख्य सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, सड़क की हालत गांव की सड़कों से बदतर हो गयी है, गडढों की बात करें तो सौ-पचास नही बल्कि पूरी 14 किमी की सड़क ही गडढों में बदल गयी है, ऐसे में जिला मुख्यालय जाने वाले जिनकी संख्या हजारों की है, परेशान है, इस सड़क से कई दर्जन गांव भी जूड़े हुए है जहां से इस सड़क से होकर आना जाना रहता है ऐसे में इस क्षेत्र की बात करें तो ठीक होगा, लोग किसी तरह सड़क पर आते व जाते है।
यह सड़क पिछले लगभग 4 सालों से पूरी तरह टूट चुकी है, ऐसा नही कि इस सड़क से किसी जनप्रतिनिधि या फिर अधिकारियों का आना जाना नही रहता है बल्कि समय समय पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी आते जाते रहते है फिर भी टूटी सड़क नही बन सकी, बरसात में तो हालत और खराब हो जाती है, क्यों कि सड़कों पर इंच-इंच पर बने गडढों में पानी भर जाता है जो जानलेवा होता है, आने जाने वाले किसी तरह बच कर निकलते है।
Maharajganj : गड्ढों से भरी हैं सिसवा-सिन्दुरिया मार्ग, घंटे भर लग जाते हैं 14 KM दूरी तय करने में, जनप्रतिनिधि व अधिकारी नही दे रहे ध्यान
25 की जगह 35 किमी करना पड़ता है सफर
सिसवा से जिला मुख्यालय जाने के लिए हेवती, चिउंटहा व सिन्दुरिया मार्ग नजदीकी मार्ग है, इस सड़क से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 25 किमी पड़ती है, वही घुधली, शिकारपुर होते हुए जिला मुख्यालय जाने पर लगभग 35 किमी पड़ता है, लेकिन तमाम लोग मजबूरी में सिन्दुरिया वाली सड़क के टूटने से घुघली होते हुए जिला मुख्यालय जाता है, ऐसे में उन्हे 25 की जगह 35 किमी का सफर करना पड़ता है, ऐसे में आने व जाने में उन्हे 20 किमी अतिरिक्त गाड़ी चलानी पड़ती है।
जिला मुख्यालय से बिहार को जोड़ने वाली है यह सड़क
सिसवा से जिला मुख्यालय आने-जाने वाली नही बल्कि यह सड़क महराजगंज जिले को कुशीनगर होते हुए बिहार को जोड़ने वाली कमदूरी की एक मात्र सड़क है ,ऐसे में इस सड़क का महत्व स्वंय बढ जाता है, जिला मुख्यालय से सिन्दुरिया, चिउंटहा, व सबया होते हुए कुशीनगर जिले के खड्डा में पहुंचने के बाद पनियहवा से बिहार की सीमा में प्रवेश करेंगे, ऐसे में इस टूट चुकी सड़क का महत्व ज्यादा होने के बाद भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
Maharajganj : गड्ढों से भरी हैं सिसवा-सिन्दुरिया मार्ग, घंटे भर लग जाते हैं 14 KM दूरी तय करने में, जनप्रतिनिधि व अधिकारी नही दे रहे ध्यान
दो विधानसभा में पड़ती है यह सड़क
सिसवा से जिला मुख्यालय को जाने वाली हेतवी, चिउंटहा व सिन्दुरिया मुख्य सड़क सिसवा व सदर विधान सभा में पड़ती है, लगभग 14 किमी की सड़क में सिसवा से हेवती व चिउंटहां से कुछ आगे तक सिसवा विधान सभा में व फिर सिन्दुरिया तक सदर विभान सभा में पड़ती है, लेकिन पिछले लगभग 4 वर्षो से यह सड़क टूटी पड़ी है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है, लोगों का कहना है कि सांसद जी का तो पूरा जिला है ऐसे में उन्हे इस सड़क के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।
The post Maharajganj : गड्ढों से भरी हैं सिसवा-सिन्दुरिया मार्ग, घंटे भर लग जाते हैं 14 KM दूरी तय करने में, जनप्रतिनिधि व अधिकारी नही दे रहे ध्यान first appeared on UP ONE INDIA – Khabar Wahi Jo Pasnd Aaye.