गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath 8 अप्रैल दिन शनिवार को सहजनवां आएंगे। वह भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यह स्टेडियम तीन एकड़ क्षेत्रफल में करीब 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। डीएम के नेतृत्व में अफसरों ने भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया।
प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। सहजनवां तहसील में स्टेडियम के लिए दी महाबीर जूट मिल्स के बगल में स्थित भोला राम मस्करा इंटर कॉलेज के खेल के मैदान का चयन किया गया है। इंटर कॉलेज की खाली पड़ी 2.146 हेक्टेयर यानी करीब तीन एकड़ जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए महानिदेशक युवा कल्याण विभाग ने हरी झंडी दी है।
स्टेडियम के निर्माण के लिए 10 करोड़ 43 लाख 75 हजार रुपये अवमुक्त करते हुए यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। कार्यदायी संस्था का चयन होने का बाद निर्माण कार्य शुरू करने लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय भी मिल चुका है। 8 अप्रैल यानि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहजनवां आएंगे और स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं हैं।