सिसवा बाजार- महराजगंज। सिसवा में आज एन्टी रोमियो टीम की सक्रियता से शोहदों के होश उड़ गए हैं, व अब दहशत में दिखाई दे रहे है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश में थाना कोठीभार क्षेत्र के एंटी रोमियो टीम इंचार्ज मधु सिंह, कांस्टेबल नीतू वर्मा व उनकी टीम ने श्रावण मास में लगे मेला बहुरहवा मन्दिर व स्टेट चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई स्थानों पर जांच कर शोहदों को नसीहत देते हुए उन्हें घर भेज दिया गया ।
सिसवा में एन्टी रोमियो दल सक्रिय, शोहदों में दहशत
कांस्टेबल मधु सिंह ने बताया कि एन्टी रोमियो टीम पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया है यदि कोई लड़का किसी लड़की को छेड़ते हुए मिला या किसी महिला को छेड़ने की शिकायत मिली तो पुलिस उसके साथ कड़ाई से निपटने के लिए तैयार है।
The post सिसवा में एन्टी रोमियो दल सक्रिय, शोहदों में दहशत first appeared on UP ONE INDIA – Khabar Wahi Jo Pasnd Aaye.