इमरजेंसी सेवाएं, CMO, मुख्य चिकित्साधिकरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
प्रयागराज। संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशु पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकरी ने जेएसवाई, प्रथम संदर्भन ईकाई, जेएसवाई लाभार्थिंयों के भुगतान की प्रगति, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्य चिकित्साधिकरी ने सभी अस्पतालों में आकस्मिक सेवाओं को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित रखने, एम्बुलेंस को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है।मुख्य चिकित्साधिकरी ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बहादुरपुर, माण्डा, सोरांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी को योजना की प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये है। प्रथम संदर्भन इकाई की प्रगति की समीक्षा करते हुए फूलपुर की प्रगति को ठीक किए जाने के निर्देश दिये है तथा जे0एस0वाई0 लाभार्थिंयों के आनगोइंग भुगतान की प्रगति की समीक्षा, पी0एम0 एस0एम0ए0 की प्रगति की समीक्षा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर व करछना की प्रगति ठीक न पाये जाने पर सुधार करने के लिए कहा है।
उन्होंने पोर्टल पर प्रसव की समीक्षा, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रगति ठीक किये जाने के निर्देश दिया है।उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य टीम को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकरी ने डब्लूएचओ एवं यूनिसेफ के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की है।
मुख्य चिकित्साधिकरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। स्वास्थ्य से सम्बंधित जो योजनाएं संचालित है, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, अपर चिकित्साधिकारीगण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, उप चिकित्सा अधिकारीगण सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहे।