- ‘सॉरी! मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं मजबूर हूं…’
- प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने, पुलिस कर रही जांच की बात
Young Man did live suicide on Instagram बांदा। सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो वायरल कर मुंबई से लौटा युवक अतर्रा कस्बे में एक होटल के कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर बाथरूम के रोशनदान से लटककर फांसी पर झूल गया। होटल कर्मियों के बुलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। रोशनदान से झांककर देखा तो शव पंखे से लटका हुआ था।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
बदौसा थाना क्षेत्र के धोबिनपुरवा पियार गांव निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र भगवानदीन ने मुंबई से लौटने के बाद गुरुवार सुबह ठहरने को बांदा रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया। दोपहर को होटल कर्मियों ने खाने का ऑर्डर लेने को दरवाजा नॉक किया। बार-बार बुलाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। सोचा के शायद वह सो रहा होगा।
रात तक भी कमरे से किसी तरह की आहट न मिलने पर होटल कर्मियों और संचालक ने एक बार फिर प्रयास किया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने ऊपर रोशनदान से झांककर देखा तो युवक का शव बाथरूम के रोशनदान से लटका हुआ था।
बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम में जब उसने लाइव वीडियो वायरल किया तो उसके दोस्तों ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। लाइव वीडियों के दौरान लगातार उसका एक दोस्त फोन करके किसी रिश्तेदार को मदद के लिए पुकार रहा है।
उधर लाइव खुदकशी देख परिजन रात ही में जानकारी करके भागकर होटल पहुंचे, लेकिन कुछ स्पष्ट न होने से अंधेरे में तीर चलाते रहे। मौके तक नहीं पहुंच पाये। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आईडी प्रूफ के तौर पर उसने होटल में ठहरने को अपना आधार कार्ड जमा किया था। इसी आधार पर होटल कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने पूरी तहकीकात की और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों समेत मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे अपर एससी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने डॉग स्क्वॉयड, सर्विलांस व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उधर, मृतक के चचेरे भाई ग्राम प्रधान भैरमदीन श्रीवास और राहुल के साथ मुंबई में रहने वाले ममेरे भाई बाबूराम ने बताया कि राहुल मुंबई में रहकर पेंटर का काम करता था। उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसी से मिलने के लिए राहुल मुंबई से अतर्रा आया था। उसके अतर्रा आने की जानकारी घरवालों को नहीं थी। सूत्रों का कहना है कि राहुल ने युवती से करीब दो-ढाई घंटे तक मोबाइल पर बात की। इसके बाद राहुल ने इस घटना को अंजाम दिया।
‘सॉरी! मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं मजबूर हूं…’
होटल के कमरे में खुदकुशी की घटना को अंजाम देने से पहले मृतक ने इंस्टाग्राम पर ‘मां का लाडला’ नाम की आईडी पर उसने ‘सॉरी! मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं मजबूर हूूं…’, ‘बाय-बाय भाई मैं मरने जा रहा हूं। आज से सबको राम-राम गुडबाय’ और ‘अब तो मौत पक्की है, सुना है भगवान ने सबकी इच्छा सुनना शुरू कर दिया’ के मैसेज भी पोस्ट किये। जिससे लगता है कि वह किसी समस्या को लेकर पूरी तरह से अपसेट हो चुका था। इसी को लेकर उसने गांव पहुंचने से ठीक से पहले इतना बड़ा कदम उठाया है।
अपर एसपी ने की जांच की बात
अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया के मुताबिक फतेहगंज के पियार गांव का निवासी युवक मुंबई में पेंटिंग का काम करता है। वहां से वह गुरुवार को वापस लौटा था। रात तकरीबन 11 बजे युवक ने इंस्टाग्राम में लाइव आकर होटल में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। मृतक के परिजनों ने भी इंस्टाग्राम में उसे सुसाइड करते हुए देखा। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताए जाने पर अपर एसपी ने कहा कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। आत्महत्या का कारण जानने को परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास भी जांच की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।