निचलौल-महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के तत्त्वाधान में तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण का आयोजन 18 से 20 जुलाई 2022 तक मसीह सेवा आश्रम इंटर कालेज निचलौल में हुआ, जिसमे स्काउटिंग क्या है, इतिहास, नियम प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना अन्य चीज़ों की विस्तृत जानकारी दिया गया।
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य साजी जोसफ एम. ने बताया कि स्काउटिंग ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से अपना सेवा देती रहती है, स्काउटिंग से जो सिख बच्चों को ट्रेनर द्वारा दी जाती है वह बच्चे आगे चलकर समाज व देश सेवा में अपना अहम योगदान देते रहते है, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट रामनरायन खरवार ने बताया कि स्काउटिंग जीने की कला सिखाती है स्काउटिंग से बच्चे अनुशाषित होते है, प्रशिक्षण शिविर में कुल 200 बच्चे प्रतिभाग किये।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
समापन समारोह में सहायक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट शशांक गुप्त, प्रशिक्षक सोनू नायक, अभिषेक श्रीवास्तव, शैलेश सहानी, लक्ष्मीकांत दुबे, नसरीन बनो, प्रदीप पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
The post उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन first appeared on UP ONE INDIA – Khabar Wahi Jo Pasnd Aaye.