कुशीनगर। पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता विजय कुमार को पाकिस्तान के नम्बर से जान से मारने की धमकी मिली हैं। नगर पंचायत तमकुहीराज में स्थित सहीमल बाबा मजार के बगल में निर्माण कराने पर धमकी दी गई है। भाजपा नेता का आरोप है कि फोन कर जमीन खाली करने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने को कहा गया है। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के साथ ही तमकुहीराज के एसओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, तमकुहीराज में फोरलेन के किनारे स्थित सहीमल बाबा स्थान (मजार) के बगल में सात कट्ठा भूमि विजय राय ने खरीदी है। उस भूमि पर निर्माण कराने पर एक पक्ष के लोग विरोध जता रहे हैं।

अब पाकिस्तान के नंबर से वाट्सएप कॉल व वीडियो कॉल के जरिए धमकी मिली है। इस संबंध में एसओ अश्वनी कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिली है। सीडीआर की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि नंबर की जांच कराई जा रही है।

The post भाजपा नेता को पाकिस्तान के नंबर से मिली बम से उड़ाने की धमकी first appeared on UP ONE INDIA – Khabar Wahi Jo Pasnd Aaye.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!